कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने प्रदर्शन कर मुख्य न्यायाधीश को संबोधित ज्ञापन सौंपा
आजमगढ़: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए गुजरात सरकार के बिल्किस बानो मामले में 11 दोषियों की रिहाई पर आक्रोश व्यक्त किया। न्यायालय से राज्य सरकार के आदेश को निरस्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष नदीम खान ने कहा कि गुजरात सरकार ने उम्र कैद की सजा काट रहे 11 दोषियों को रिहाई नीति पर छोड़ दिया। राज्य सरकार का निर्णय मनमाना व असंगत है। सदस्यों ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदीप कपूर, मिर्जा शाने आलम, मिर्जा बरकतउल्लाह बेग आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment