.

.
.

आजमगढ़: बिजली चोरी करते 11 व्यक्ति पकड़े गए, मुकदमा दर्ज


32 बकाएदारों की लाइन काटी गई, 1.47 लाख रुपये की वसूली हुई

आजमगढ़: बकाया राजस्व वसूली और चोरी से बिजली का उपभोग करने वालों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए गुरुवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गोपालगंज के अंतर्गत ग्राम बिलारी में पुलिस प्रवर्तन दल एवं विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग की। कुल 73 कनेक्शन चेक किए गए। मौके पर 11 व्यक्ति चोरी से विद्युत का उपभोग करते पाए गए जिनके विरुद्ध विभागीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल द्वितीय सैयद अब्बास रिजवी के निर्देशन में चले अभियान में नौ उपभोक्ताओं के कनेक्शन का भार बढ़ाया गया। 32 बकाएदार उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन काटी गई। मौके पर 1.47 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। कार्रवाई एक्सईएन विद्युत वितरण खंड षठम राजवीर सिंह, एसडीओ अतरौलिया बृजेश कुमार राव, एसडीओ कप्तानगंज अजय कुमार यादव, एसडीओ सिकहुला संदीप कुमार चंद्रा, जेई अवधेश पाल, राजेंद्र प्रसाद व प्रभारी प्रवर्तन दल राकेश यादव सहित अन्य कर्मचारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment