वंदे मातरम के उद्घोष से लोगो ने भी बढ़ाया बच्चों का उत्साह
तिरंगा यात्रा से बढ़ेगा राष्ट्र प्रेम का जज्बा --सांसद दिनेश लाल यादव
आज़मगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को जहानागंज के एसकेडी विद्या मंदिर एवं एसकेडी इंटर कॉलेज धनहुआ के सौजन्य से भारत माता एवं शहीदों की झांकी व 111 मीटर तिरंगा के साथ निकली तिरंगा यात्रा पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बिंदु रही। पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने जूनियर हाई स्कूल के मैदान से तिरंगा लहरा कर एवं बच्चों के ऊपर पुष्पों की बारिश करके यात्रा को रवाना किया और खुद अपने समर्थकों के साथ बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पूरी यात्रा में शामिल रहे। बच्चे आगे आगे बैंड बाजा बजा रहे थे और अन्य छात्र वंदे मातरम का उद्घोष कर रहे थे । जब यात्रा नेताजी सुभाष चंद्र बोस को माल्यार्पण करके आगे बढ़ी और अमर शहीद कृष्ण कुमार सिंह की मूर्ति के समीप पंहुची तो उसी समय सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हो गए । सांसद ने स्वयं भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष करके अन्य लोगो के साथ अमर शहीद की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद तिरंगा यात्रा ब्लॉक मोड़ रामपुर होते हुए श्री चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट पर पहुंची और एक सभा में तब्दील हो गई रास्ते में जगह-जगह खड़े लोगों ने तिरंगा यात्रा पर पुष्पों की बारिश की । सभा को संबोधित करते हुए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि आज पूरे देश में क्रांति की एक लहर पैदा हुई है और इस 75 वें स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव का नाम देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने तिरंगे के प्रति हर किसी के मन में सम्मान की अलख जगाई है। इससे बच्चों में भी तिरंगे के प्रति एक जज्बा पैदा होगा और राष्ट्र को मजबूती मिलेगी । एमएलसी यशवंत सिंह ने कहा कि आज गांव गांव घर घर छतों पर तिरंगा लहराता हुआ दिख रहा है और हर किसी की जुबान से वंदे मातरम भारत माता की जय का उद्घोष निकल रहा है । अंत में विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने सभी आगतजनों के प्रति आभार प्रकट किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य केके शरण राम जी चौहान , श्रीकांत सिंह, प्रमुख रमेश कनौजिया, अरविंद सिंह, चंचल चौबे, अनंत सिंह, अभय सिंह, डब्बू सिंह, संतोष यादव, प्रियंका, संगीता, रंजना, रेनू सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment