“रंगेश गैंग" नाम के गैंग का कोड नं0- “डी- 99” होगा
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने माहुल जहरीली शराब कांड के आरोपित व सक्रिय गैंग लीडर अपराधी रंगेश यादव गैंग के 11 सदस्यों को सूचीबद्ध किया है इसी के साथ थी एसपी ने सूचीबद्ध किए गए लोगों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि माहुल जहरीली शराब के आरोपित व सक्रिय गैंग लीडर अपराधी रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर, जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए सरकारी देशी ठेके की आड़ में मिलावटी व अपमिश्रित शराब बनाने एवं तस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित कर रहा है। जिससे जनमानस में सम्प्रदायिक तनाव व्याप्त है। इस गैंग के क्रिया कलापों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। यह गैंग “रंगेश” गैंग के नाम से जाना जायेगा। इसका कोड नं0- “डी- 99” होगा। गैंग में सूचीबद्ध गए लोगों में पुनित कुमार यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंजली थाना दीदारगंज , रामभोज पुत्र सुग्रीव निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला , अशोक यादव पुत्र बाबूराम निवासी उतपुर थाना फूलपुर , मो0 फहीम पुत्र मो0 सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला , मो0 नदीम पुत्र मो0 सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला , मो0 कलीम पुत्र मो0 सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला , मो0 नईमपुत्र मो0 सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला , मो0 सलीम पुत्र मो0 सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, पंकज यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंजली शाह थाना दीदारगंज , शहबाज पुत्र मो0 रियाज निवासी माहुल थाना अहरौला , सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी गुवाई थाना दीदारगंज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment