जेल में होने के बाद भी पत्नी व गैंग सदस्यों के जरिए अपराधिक कार्य जारी है - एसपी
आजमगढ़: पुलिस ने प्रदेश स्तर के चिह्नित आपराधिक माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह व उसकी पत्नी समेत गैंग के 10 सदस्यों पर बुधवार काे गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इसमें मऊ जिले का भी एक अपराधी शामिल है। सरगना ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर डी-11 गैंग का लीडर है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि है कारागार में निरुद्ध होने के बाद भी आपराधिक प्रभाव से अपनी पत्नी वंदना सिंह के सहयोग से पत्नी व गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह काम कर रहा है, जो अंतरजनपदीय स्तर पर सक्रिय है। आरोपितों ने कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि कब्जा किया था। गिरोह द्वारा उक्त अपराध करके लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न किया गया है। गिरोह के भय के कारण कोई भी व्यक्ति इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज व गवाही करने की हिम्मत नहीं कर पाता है। इसे देखते हुए गैंग चार्ट जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया है। गैंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह व पत्नी वंदना सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर, शिव प्रकाश निवासी सरदारपुर बाबू, थाना मुबारकपुर, रामकरन यादव, मनोज सिंह, बालकरन यादव उर्फ साधू निवासी हरई इस्माइलपुर, राजेंद्र यादव निवासी शेखमौली करतारपुर, शिवेश कुमार सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर, अभिषेक सिंह निवासी खुटहन, थाना तरवां व मनोज सिंह निवासी सुतरही, थाना मोहम्मदाबाद, मऊ पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment