शारदा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद अचानक बढ़ा जलस्तर
आजमगढ़ :जिले की सगड़ी तहसील के उत्तरी छोर पर बहने वाली सरयू नदी में शुक्रवार को शारदा बैराज से 66 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर में अचानक सवा मीटर की वृद्धि हो गई। इससे पहले गुरुवार की रात वनवसा बैराज से 3.83 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। लगातार पानी छोड़े जाने का नतीजा यह कि मुख्य गेज स्थल डिघिया नाले के पास नदी खतरा निशान के करीब पहुंच गई है। शुक्रवार को यहां का जलस्तर 69.02 मीटर था, जबकि शनिवार को 70.25 मीटर रिकार्ड किया गया। यहां खतरा बिंदु 70.40 मीटर है। बदरहुआ नाले के पास शुक्रवार को 70.77 तथा शनिवार को 70.86 मीटर जलस्तर रहा, जबकि यहां खतरा बिंदु 71.68 मीटर है। लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण कटान की गति भी बढ़ गई है। उर्दिहा के बाद गांगेपुर परिसया के पास कटान तेज हो गई है। यहां रिंग बांध के समीप निर्माणाधीन तीन ठोकरों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। पिछले वर्ष भी निर्माण पूरा होने के पहले कटान शुरू होने से ठोकर का काफी हिस्सा नदी की धारा में विलीन हो गया था। जो स्थिति है उसे देख तटवर्ती क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गई है। सरयू नदी की विनाशकारी लहरें प्रतिवर्ष तबाही मचाती हैं। पिछले वर्ष आई बाढ़ में जबरदस्त कटान हुई और सैकड़ों एकड़ जमीन कटकर नदी में बह गई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment