बिलरियागंज के सेठारी गांव के पास घर के बाहर खेल रही थी
पुलिस बस समेत चालक को थाने ले गई
आजमगढ़: बिलरियागंज के सेठारी गांव के पास सोमवार की सुबह स्कूली बस से कुचलकर ढाई वर्ष की मासूम की मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने बस को रोककर पुलिस को सूचना दी, तो बस समेत चालक को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया। हादसे के बाद स्कूल से दूसरी बस मंगवाकर उसमें सवार छात्रों को स्कूल भेजा गया। शहर के लछिरामपुर में संचालित स्कूल की बस गांवों से बच्चों को लेने के बाद सेझरी-बनकट लिंक रोड पर दूसरे गांवों से बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। अर्जुन पासवान का मकान लिंक रोड के किनारे पर बना हुआ है। सुबह सात बजे उनकी बच्ची आरोही अपने दरवाजे पर खेल रही थी कि बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अर्जुन पासवान मुंबई में किसी कंपनी में काम कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मृतका दो बहनों में छोटी थी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सगड़ी और थानाध्यक्ष बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्य पहुंच गए। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि मृतका के दादा सुरेश राम की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment