जीयनपुर बाजार के पास हुई घटना,ड्राइवर व खलासी को मामूली चोटें आई, बुलडोजर की मदद से हटाया गया
आजमगढ़: बनारस से गोरखपुर की ओर जा रहा ट्रेलर गुरुवार की भोर में स्टेयरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर जीयनपुर बाजार के पास स्थित पुलिया की रेलिंग से टकरा गया। इसके चलते काफी देर तक जाम लगा रहा। सुबह बुलडोजर से ट्रेलर को हटाया गया। बनारस से गिट्टी लादकर ट्रेलर गोरखपुर जा रहा था। जीयनपुर बाजार में स्टेयरिंग फेल हो जाने के चलते मछली मार्केट के पास रेलिंग से टकराकर खड़ा हो गया। भोर का समय होने के नाते काफी लोग टहल रहे थे। ड्राइवर भानु प्रसाद और खलासी सोती निवासी सिकरीगंज, गोला, संत कबीरनगर को मामूली चोट लगी।
Blogger Comment
Facebook Comment