चिकित्सा विभाग में हुए बड़े पैमाने पर स्थानांतरण को नियम विरुद्ध बताया
आजमगढ़ : चिकित्सा विभाग में हुए बड़े पैमाने पर स्थानांतरण को नियम विरुद्ध करार देते हुए उसे निरस्त करने की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर सोमवार को कर्मचारियों ने अध्यक्ष पीएन सिंह के नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही परिषद से सदस्यों ने बांह पर काला फीता बांधकर कार्य किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री सुभाष पांडेय ने कहा कि अनियमित स्थानांतरण के मामले में साक्ष्य सहित जानकारी उपलब्ध कराने के बाद भी कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। मान्यता प्राप्त संघों के अध्यक्ष, मंत्री, दांपत्य नीति, दिव्यांग तथा दो वर्ष से कम अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले व गंभीर रोगों से ग्रसित कर्मियों का भी स्थानांतरण कर दिया गया। कर्मचारी हित में परिषद का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इंद्र नारायण तिवारी को सौंपा गया। कर्मचारियों ने कहा कि स्थानांतरण निरस्त न होने पर 26 से से 30 जुलाई तक दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment