पीछा करने पर पथराव किया, कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई
पिकअप पर दो पशुओं संग चालक गिरफ्तार ,अन्य फरार हुए
आजमगढ़: देवगांव क्षेत्र के शेखपुर बछौली बैरियर पर रविवार की देर रात पुलिस कर्मियों द्वारा पशु लदा पिकअप रोकने पर तस्कर हमलावर हो गए। वाहन से पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। पीछा करने पर पथराव किया, जिससे कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें भी आईं। पुलिस ने पिकअप पर लदे दो पशुओं संग पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक उमेशचंद्र यादव ग्राम शेखपुर बछौली बैरियर पर रात्रि में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मेहनाजपुर की ओर से आने वाले एक पिकअप को रुकने का इशारा किया। चालक गाड़ी को तेज करते हुए जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। जवान किसी तरह से इधर-उधर हटकर बच गए। चालक निहोरगंज की तरफ गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर पिकअप के ढाला पर खड़े तीन तस्कर ईंट-पत्थर चलाने लगे, जिससे कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई। कुछ दूरी पर तस्कर गाड़ी खड़ी कर भागने लगे। सिपाहियों ने चालक ओंकार चौहान निवासी जाफरपुर, थाना मेंहनगर को गिरफ्तार कर लिया और पिकअप पर लदे दो पशुओं को बरामद कर लिया। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment