सचल खाद्य जांच प्रयोगशाला से बाजार में मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों की हुई जांच
आजमगढ़: सचल खाद्य जांच प्रयोगशाला में बुधवार को रानी की सराय बाजार में 15 मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने की जांच की गई जिसमें कलाकंद में स्टार्च था तो लड्डू व सोनपापड़ी कृत्रिम रंग से रंगी हुई मिली। संजरपुर बाजार में खाद्य पदार्थों की जांच की गई। कुल 59 नमूनों की जांच की गई जिसमें 21 नमूने मानक के विपरीत पाए गए। जिन खाद्य कारोबारियों के नमूने फेल पाए गए या उनमें कोई कमी मिली, उन्हें सुधारने के लिए मौका दिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला, रामचंद्र यादव, कीर्ति आनंद एवं अंकित कुमार सिंह थे।
Blogger Comment
Facebook Comment