आजमगढ़: शहर के शारदा तिराहे के उत्तरी छोर पर एटीएम के समीप बारिश के चलते एक बार फिर सड़क धंस की गई है। टूटी सड़क दुघर्टना को दावत दे रही है। आने जाने वाले राहगीर काफी परेशान दिख रहे है। शारदा तिराहे के समीप रैदोपुर जाने वाले के मार्ग पर सीवर बिछी है। पिछले बरसात में घनघोर बारिश के चलते पूरा शहर पानी पानी हो गया था। इसी बीच उक्त सड़क अचानक धंस गई थी। जिससे रास्ता अवरूद्व गया था। सड़क को विभाग द्वारा आनन फानन में ठीक कराया था। बुधवार से हो रही बारिश के चलते अचानक दूसरे दिन उक्त जगह पर एक बार फिर सड़क धंस गई है। सड़क बीचोबीच धंसने से दो पहिया, चार पहिया वाहन लेकर आने जाने वाले राहगीर काफी भयभीत रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल धंसी सड़क को ठीक कराने की मांग की है।
Blogger Comment
Facebook Comment