रौनापार में हुआ दर्दनाक हादसा,12 किलोमीटर तक फंसी बाइक को घसीटती रही बस
आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब रौनापार थाना क्षेत्र के पिपरही रॉयल धर्मकांटा के पास जनरथ बस की चपेट में विपरीत दिशा से आ रही बाइक चपेट में आ गई। बाइक की जोरदार टक्कर रोडवेज बस से हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक बस में फंसकर दोनो युवकों kob200 मीटर से अधिक दूरी तक घिसटती चली गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पहचान हुए युवक का नाम शीबू यादव (35 ) पुत्र देवचंद यादव ग्राम खुशामदपुर थाना मुहम्मदाबाद के रूप में हुई जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई। रोडवेज बस चालक की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक फंसने के बाद 12 किलोमीटर दूर जीयनपुर तक बाइक को घसीटतल रही। पुलिस ने बस को रोका तो काफी मशक्कत के बाद बस में फंसी बाइक को निकाला जा सका।
Blogger Comment
Facebook Comment