.

.
.

आजमगढ़: माहुल जहरीली शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत भी शामिल


पुलिस की अर्जी पर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के फूलपुर-पवई के विधायक रमाकांत यादव पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। माहुल जहरीली शराब कांड की विवेचना के दौरान पुलिस ने उनका भी नाम शामिल कर लिया है। उन्हें अभिरक्षा में लेने के लिए पुलिस की ओर से कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के बाद शनिवार को जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।
एमपी-एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सपा विधायक को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। रमाकांत यादव का नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आया तो अहरौला व फूलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने न्यायालय से उक्त मुकदमे में अभिरक्षा में लेने के लिए आवेदन किया। तब न्यायालय में शनिवार को जेल से तलब किया गया। फरवरी 2022 में हुए शराब कांड में सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों को भर्ती कराया गया था। इस मामले में अब तक 13 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने मीडिया को बताया पुलिस की गहन विवेचना के दौरान रमाकांत यादव की संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। अब रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। गौरतलब है कि जहरीली शराब कांड में सपा विधायक का भांजा रंगेश यादव मुख्य साजिशकर्ता के रूप में जेल भेजा गया है। आज ही रंगेश यादव समेत तीन पर रासुका की कार्रवाई की गई है। इस शराब कांड में 13 अभियुक्त पहले ही जेल में हैं। अब जांच में सीधे रमाकांत यादव का नाम सामने आने पर उनकी जेल से बाहर निकलने की राह और मुश्किल हो गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment