अभी तक 06 पर रासुका और सभी 13 आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई
आजमगढ़ : माहुल जहरीली शराब कांड के आरोपितों पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रशासन ने तीन और आरोपितों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है। इस प्रकार अब तक छह लोग रासुका में निरुद्ध किए जा चुके हैं, जबकि सभी 13 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 21 फरवरी को माहुल कस्बा में रंगेश यादव के ठेके की दुकान से मिलावटी अपमिश्रित शराब खरीदकर पीने से सात लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में अहरौला थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। प्रकाश में आए आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। आरोपितों के जमानत पर छूटने की संभावना के दृष्टिगत लोक व्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ने की पूर्ण संभावना के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक अहरौला की रिपोर्ट व पुलिस अधीक्षक के पत्र के आधार पर 25 जुलाई को जिलाधिकारी द्वारा नदीम निवासी रूपाईपुर, मो. सलीम निवासी माहुल, अहरौला तथा रंगेश यादव निवासी परतहिया, खुटहन, जनपद जौनपुर के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment