.

.
.

आजमगढ़: सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


रानी की सराय क्षेत्र के मोतीगंज से चड़ई मार्ग की बदतर दशा है

आजमगढ़: रानी की सराय क्षेत्र के मोतीगंज से चड़ई मार्ग की बदतर दशा को लेकर नागरिकों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर इसके मरम्मत की मांग की। सात वर्षों से ग्रामीण मार्ग की समस्या से परेशान हैं।
रानी की सराय-निजामाबाद मार्ग स्थित मोतीगंज बाजार से चड़ई गांव होते हुए रानीपुर मार्ग निकला है। इसी मार्ग पर तमसा नदी पुल भी है। इस मार्ग से बिसेसरपुर, अल्लीपुर, जमीनकटघर समेत एक दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन होता है। मार्ग की दशा खराब होने से यह अब कष्टदायी हो गया है। देखरेख के अभाव मे सड़क की गिट्टियां उखड़कर बिखर गई हैं। मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है। तीन किमी दूरी तय करने में एक घंटे का समय लग जाता है। आम दिनों में ठीक, लेकिन हल्की बारिश में भी पानी भरने से लोगों को सफर करना मुश्किल हो जाता है। आए दिन साइकिल सवार छात्र-छात्राएं गिरकर जख्मी होती हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर मार्ग की दशा सुधारने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में अमरजीत यादव, शैलेंद्र यादव, छोटेलाल यादव, प्रमोद यादव, रमाकांत, मनोज कुमार, सुभाष राजभर, साहब लाल, विशाल राम आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment