माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने डीआइओएस कार्यालय परिसर में धरना दिया
आजमगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली और चिकित्सकीय सुविधा सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक बार पुन: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने आवाज बुलंद की। शनिवार को डीआइओएस कार्यालय परिसर में धरना दिया। दोपहर बाद मुख्यमंत्री को संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंप मांगों के प्रति प्रतिबद्धता जताई। संगठन के प्रदेश महामंत्री इंद्रासन सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी विरोधी नीतियों पर चल रही है। इसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि सरकार ने शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीतियों को बंद नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। शिक्षक नेता दिवाकर तिवारी ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन को बंद करके शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। जिलाध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि यदि सरकार ने मांगों पर विचार नहीं किया तो शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे। जिला मंत्री विजय सिंह ने कहा कि जब तक मांग नहीं मानी जाती, आंदोलन जारी रहेगा। मंडलीय अध्यक्ष मुन्नू यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश राय, परशुराम यादव, संतोष कुमार, ऋषिकेश मिश्र, राजेश भारती इत्यादि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment