प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर जवान देश की आन, बान और शान के प्रतीक हैं- डीएम
आजमगढ़: देश की सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर जवान देश की आन, बान और शान के प्रतीक हैं। बलिदानी के किसी भी स्वजन को कोई भी दिक्कत हो तो वे हमें अवगत कराएं, हमारे अधिकारी उनका पूरा सहयोग करेंगे। यह बातें डीएम विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने बलिदानी रमापति शुक्ला की पत्नी कमला देवी, भगवती सिंह की पत्नी ललिता सिंह, कारगिल युद्ध के बलिदानी रामसमुझ यादव के पिता राजनाथ यादव, शहजाद की पत्नी महरमा, रामजनम सिंह की पत्नी कमला देवी और बहादुरी के लिए पुरस्कृत वीर जवानों को सम्मानित किया। डीएम ने बलिदानियों की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। भूतपूर्व सैनिकों ने डीएम के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment