महराजगंज कस्बे का मामला, पुलिस ने कुछ लोगों को थानें ला कर शुरू की जांच
महराजगंज (आजमगढ़) : कस्बे में चल रही जन्मदिन पार्टी में उस समय खलल पड़ गई जब पुलिस धमक पड़ी। कारण कि विष्णु नगर वार्ड की अनुसूचित जाति की बस्ती में किराए के मकान में शनिवार को मतांतरण की कोशिश की खबर किसी ने पुलिस को दे दी थी। कप्तानगंज के पिपरी गांव की इंद्रकला ने अपने बेटे के जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन किया था जिसमें आसपास के गांवों के लोग भी आमंत्रित थे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचित किया कि एक धर्म विशेष के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही कुछ लोग वहां से खिसक लिए, लेकिन तलाशी के दौरान कुछ धार्मिक पुस्तकें बरामद हुईं। आयोजक सहित कई महिलाओं को पुलिस हिरासत में लेकर थाने आई और पूछताछ शुरू कर दिया। थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा ने बताया कि कुछ धार्मिक पुस्तकें आदि बरामद हुई हैं जिसके आधार पर कुछ महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले से जुड़े वास्तविक लोगों का नाम प्रकाश में आते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment