अनियंत्रित बाइक सर्विस लेन के किनारे लगे कंटीले तार में फंस गई थी
आजमगढ़: पवई क्षेत्र के खंडौरा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन के किनारे लगा कंटीला तार बाइक सवार युवक की जान पर भारी पड़ गया। अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर के ग्राम पेठिया निवासी विजय राजभर रविवार की शाम घर से किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। घर से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करके जिले के खंडौरा (पवई ) गांव के पास पंहुचे कि बाइक अनियंत्रित होकर सर्विस लेन के किनारे लगाए गए कंटीले तार में फंस गई। आसपास से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी मित्तूपुर शिवकुमार कुशवाहा अपने सहयोगियों के साथ स्थानीय लोगों की मदद से किसी प्रकार से कंटीले तार में फंसी बाइक और युवक को बाहर निकालने के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत विजय को मृत घोषित कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment