.

.
.

आजमगढ़: सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब



भंवरनाथ मंदिर पर भोर से लगी कतार,काशी का डमरू दल रहा आकर्षण का केंद्र

आजमगढ़ : सावन के पहले सोमवार को जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों मे जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। शहर के समीप स्थित भंवरनाथ मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हुई थी लगातार कतार बद्ध होकर श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर दर्शन पूजन करते रहे। यहां सोमवार का दिन होने की वजह से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया था। काशी से आया बाबा गोलेश्वर डमरू दल आकर्षण का केंद्र बना रहा। यहां जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। चौतरफा बोल बम के जयघोष से पूरा माहौल ही शिवमय हो गया है। भांग, बेलपत्र, धतुरा की मांग रही। जलाभिषेक के साथ इसका बहुत ही महत्व है। भंवरनाथ मंदिर पर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। इधर से गुजरने वाले वाहनों के रूट चेंज रहे। इससे लोगों को परेशानियां भी हुईं।
सावन के पहले सोमवार को लेकर डीएम व एसपी ने रविवार को ही भोलेनाथ का दर्शन कर तैयारियों का जायजा लिया था।
सावन माह में सभी शिव मंदिरों की शोभा भी निराली है। सुबह से ही यहां श्रद्धालु पूजन-अर्चन कर रहे हैं। कुल मिलाकर शिव मंदिर शिवमय हो गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment