बीडीओ ने कार्यों की जांच कराने के बाद भुगतान का आश्वासन दिया
आजमगढ़: मेंहनगर: काम के बाद पारिश्रमिक का भुगतान न होने से नाराज मनरेगा मजदूरों ने मंगलवार को बलाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मजदूरी दिलाने की मांग की। मजदूरों की बात सुनने के बाद बीडीओ विकास शुक्ला ने कार्यों की जांच कराने के बाद भुगतान का आश्वासन दिया। दरअसल ग्राम पंचायत खेवसीपुर में हुए विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर गांव के प्रिंस यादव ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। शिकायत में अमृत सरोवर की खोदाई मनरेगा मजदूरों की बजाय जेसीबी से कराने, एक ही बाहा को तीन बार नाम बदलकर खोदाई दिखाकर पूर्व में भुगतान कराने, पोखरी की खोदाई कराए बगैर भुगतान कराने आदि का आरोप लगाया गया था। बीडीओ ने अमृत सरोवर सहित कई कार्यों के भुगतान पर रोक लगाते हुए जांच के आदेश दिया। बीडीओ ने बताया कि अमृत सरोवर के भुगतान पर रोक लगाई गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment