.

.
.

आजमगढ़: सर्पदंश से महिला की मौत, किशोरी अचेत


अहरौला में छत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

आजमगढ़: जिले के सोनापुर और कोतवाली के आहोपट्टी गांव में गुरुवार की रात सर्पदंश से महिला की मौत हो गई, जबकि किशोरी अचेत हो गई। सोनापुर (जहानागंज) गांव की सुरसती देवी रात में लगभग आठ बजे भोजन करने के बाद टहलने निकलीं तो लौट नहीं सकीं। स्वजन को अनहोनी की आशंका हुई तो खेत की तरफ जा पहुंचे, जहां वह अचेत पड़ी थीं। आनन-फानन में उनका झाड-फूंक करवाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डा. एके शाह ने मृत घोषित की दिया। उधर, शहर कोतवाली के आहोपट्टी गांव की ब्यूटी यादव रात को खेत की ओर गई थीं कि लौटी नहीं। स्वजन उन्हें ढूंढ़ने निकले तो अचेत पड़ी मिलीं। स्वजन जिला अस्पताल ले आए जहां डाक्टर ने सर्पदंश की बात कहते हुए इलाज शुरू किया। शुक्रवार की सुबह डा.शैलेंद्र विमल ने किशोरी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं अहरौला में छत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत हो गई।
समतपुर गांव में गुरुवार की शाम दो मंजिल मकान पर टीनशेड लगा रहे राजमिस्त्री की गिरने से मौत हो गई। समतपुर (अहरौला) गांव के रामबदन राजमिस्त्री का काम करके परिवार की जीविका चलाते थे। वह ग्राम प्रधान सैफ अहमद के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे कि शाम को टीनशेड लगाने के दौरान अचानक दीवार गिरी तो रामबदन भी नीचे आ गिरे। मकान मालिक संग अन्य लोग उनको लेकर अहरौला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment