.

.
.

आजमगढ़: डी-94 के नाम से जाना जाएगा बड़कई गैंग, पुलिस ने किया सूचीबद्ध


लूट, डकैती करने वाले बड़कई उर्फ अभय गैंग में 06 सदस्य चिन्हित किए गए

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक ने बड़कई उर्फ अभय गैंग को सूचीबद्ध किया है। यह गैंग जनपद में आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए लूट, डकैती जैसे अपराध कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध करते हुए इसका कोड डी-94 दिया गया है। मऊ के मोहम्मदाबाद थाना के सुल्तानपुर कोलौरा निवासी बड़कई उर्फ अभय के गैंग में छह सदस्य शामिल है।
गैंग के सदस्यों में चंदन यादव निवासी सुल्तानपुर कोलौरा, अवधराज राजभर निवासी सिगाड़ी, अजय यादव निवासी कयानपुर थाना मोहम्मदाबाद, मऊ, रोहित यादव उर्फ बीएसएफ भाई निवासी भीखमपुर थाना जहानागंज, मनोज यादव उर्फ मोनू निवासी श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ व हरेंद्र यादव निवासी मानपुर चिरकुटहा थाना सरायलखंसी, मऊ शामिल है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में गैंग कई लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गैंग के सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है। संबंधित थानों को इस गैंग पर अंकुश लगाने के लिए विधिक कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment