परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्था दुरुस्त करने को सुबह चल रही चेकिंग
आजमगढ़: परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को सुबह चल रही चेकिंग में बुधवार को अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ बीएसए ने कार्रवाई की है। विद्यालय समय से खुला नहीं मिलने पर दो प्रधानाध्यापक समेत चार को निलंबित किया है। वहीं, अनुपस्थित 52 शिक्षकों का एक दिन वेतन रोकने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह सुबह आठ बजे रानी की सराय ब्लाक के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुदरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लछिरामपुर पहुंच गए। विद्यालय बंद मिलने पर उन्होंने रुदरी के प्रधानाध्यापक वृज भानुजा, लछिरामपुर के प्रधानाध्यापक ललिता कुमारी, सहायक अध्यापक राना परवीन व संजीव कुमार राय को निलंबित किया। शासन के निर्देश पर विद्यालयों के सुबह निरीक्षण के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक की टीम बनाई गई है। टीम ने 75 स्कूलों को चेक किया। अध्यापक व कर्मचारियों के अनुपस्थित होने पर कार्रवाई की गई है। बीएसए ने बताया कि चेकिंग निरंतर जारी रहेगी। शिक्षकों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment