शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के भी चौकी इंचार्ज के कार्य क्षेत्र में बदलाव
पांच उपनिरीक्षकों को बदला कार्यक्षेत्र,तीन निरीक्षकों को भी मिली तैनाती
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार की रात बड़ा बदलाव करते हुए 51 उपनिरीक्षकों की नई तैनाती की है। त्योहार व कानून व्यवस्था को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के भी चौकी इंचार्ज के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस लाइन में लंबे समय तक पड़े 10 उपनिरीक्षकों को थानों पर भेजा गया है। उप निरीक्षक अश्विनी कुमार मिश्रा को चौकी लोहरा से बदरका, विजय कुमार शुक्ला को बदरका से कार्यालय यातायात, श्रीप्रकाश शुक्ल चौकी रोडवेज से स्वाट टीम, सुनील कुमार दुबे थाना जीयनपुर से चौकी रोडवेज, राम कृष्ण सिंह थाना मुबारकपुर से चौकी सठियांव, अखिलेश कुमार चौबे रासेपुर से लोहरा, प्रमोद कुमार सिंह महराजगंज से चौकी रासेपुर, राजेंद्र प्रसाद पटेल थाना गंभीरपुर से पकड़ी, सौरभ त्रिपाठी तरवां से बोंगरिया, नवल किशोर सिंह रसीदगंज से फरिहां, उमाकांत शुक्ल पुलिस लाइन से रसीदगंज, राजेश कुमार थाना रौनापार से चौकी अजमतगढ़, विजय नारायण पांडेय इमिलिया से माहुल, प्रदीप कुमार राही जीयनपुर से इमिलिया, धीरेंद्र बहादुर सिंह माहुल से चौकी कचहरी, गोपाल चंद्र मौर्य बड़सराखालसा से माहुल, जगदीश प्रसाद दीदारगंज से सेमरी, बेचू प्रसाद यादव सेमरी से बड़सरा खालसा, राम निहाल वर्मा गंभीरपुर चौकी से कंधरापुर थाना, अजय प्रताप सिंह पकड़ी चौकी से रानी की सराय था, ओमप्रकाश सिंह बाेंगरिया चौकी से मेंहनगर, शंकर यादव माहुल चौकी से जीयनपुर, अनुज कुमार पांडेय सठियांव चौकी से कंधरापुर, गोपाल जी अतरौलिया से बरदह, राजेंद्र कुमार अतरौलिया से सिधारी, प्रमोद कुमार यादव मेंहनगर से कप्तानगंज भेजा गया। वहीं ओंकार नाथ पांडेय पुलिस लाइन से गंभीरपुर, हरिश्चंद्र प्रसाद तरवां से पवई, विपिन कुमार सिंह बरदह से फूलपुर, कमला सिंह यादव कप्तानगंज से बरदह, श्याम सिंह जीयनपुर से बिलरियागंज, आकाश कुमार बिलरियागंज से रानी की सराय, राज बहादुर यादव कंधरापुर से गंभीरपुर, मनोज कुमार विश्वकर्मा थाना पवई से देवगांव, जाफर खां सिधारी से थाना कंधरापुर, सूरज कुमार चौधरी सिधारी से देवगांव, मेहरे आलम देवगांव से सिधारी, उमेश चंद्र यादव देवगांव से अतरौलिया, सुल्तान सिंह अतरौलिया से महराजगंज, प्रभात चंद्र पाठक अहरौला से अतरौलिया, राम कृपाल सोनकर अहरौला से तहबरपुर, सुरेंद्र नाथ तहबरपुर से थाना अहरौला भेजा है। पुलिस लाइन से रमाशंकर दुबे को अहरौला, अजीत कुमार सिंह तरवां, मदन कुमार गुप्ता व उमाकांत यादव जीयनपुर, सुबोध कुमार व रतन कुमर सिंह कंधरापुर, परमहंस सिंह दीदारगंज व जय प्रकाश की पवई थाने पर तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक ने जनहित को देखते हुए पांच उपनिरीक्षकों को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनने पर नई तैनाती की है।उपनिरीक्षक रंजय कुमार सिंह को देवगांव से वरिष्ठ उपनिरीक्षक निजामाबाद, देवेंद्र कुमार सिंह कप्तानगंज से जीयरपुर, अजीत कुमार चौधरी मेंहनगर से मुबारकपुर, यशवंत सिंह अहरौला से अतरौलिया व शमशाम अली निरामाबाद से तहबरपुर भेजा है। पुलिस अधीक्षक ने तीन निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी है।निरीक्षक महेंद्र कुमार शुक्ल को पुलिस निरीक्षक से निरीक्षक अपराध कोतवाली, अनुराग कुमार विशेष जांच प्रकोष्ठ से निरीक्षक अपराध फूलपुर व शिव शंकर सिंह को पुलिस लाइंस से क्राइम ब्रांच भेजा है।
Blogger Comment
Facebook Comment