कुलपति ने परीक्षा केंद्रों और नोडल सेंटरों का औचक निरीक्षण किया
आजमगढ़: नवस्थापित महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित प्रथम परीक्षा की शुरुआत बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में आजमगढ़ और मऊ के 335 केंद्रों पंजीकृत छात्रों में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर और पीजी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। आजमगढ़ में 10 और मऊ के पांच नोडल केंद्रों से संबद्ध महाविद्यालयों के कर्मचारी प्रत्येक मीटिंग का प्रश्नपत्र लगभग दो से तीन घंटे पूर्व प्राप्त कर परीक्षा कराने में लगे थे। उत्तरपुस्तिका उन्हें कल ही प्राप्त करा दी गई थीं। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों और नोडल सेंटरों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा की शुचिता का अवलोकन किया। परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के नए कलेवर से प्रभावित दिखे। कुलसचिव वीपी कौशल ने भी डीएवी पीजी कालेज में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी अगले चरण की परीक्षा की तैयारी में देर शाम तक जुटे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment