आजमगढ़: मुबारकपुर पुलिस ने शनिवार को गूजरपार पुल के पास से गैंगस्टर एक्ट में फरार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मनोज यादव उर्फ मोनू निवासी श्रीनगर सियरहा, थाना बिलरियागंज के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। आरोपित उसी समय से फरार चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम सूचना संकलन में जुटी थी, तभी सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट के आरोपित लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में गूजरपार पुल के पास खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment