एडीएम (प्र०) ने खाद्य सुरक्षा विभाग की सचल प्रयोगशाला को हरी झंडी दिखा रवाना किया
आजमगढ़: एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सचल मोबाइल प्रयोगशाला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नरौली, बैठौली, कलेक्ट्रेट, सिधारी और मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र में से दाल , बेसन, जीरा, बर्फी , दूध खोवा, पनीर, गुलाब जामुन सोयाबीन का तेल , सरसों का तेल, हल्दी, नमक ,चायपत्ती, जलेबी सहित कुल 137 नमूनों की जांच की गई। इसमें प्रथम दृष्टया 11 नमूने जांच में मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। अभिहित अधिकारी डॉ0 दीनानाथ यादव ने बताया कि सचल प्रयोगशाला को जनपद में आगामी 30 जुलाई तक प्रत्येक तहसील क्षेत्र में गतिमान रखकर आम जनमानस के जागरूकता एवं खाद्य कारोबार कर्ता के प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलेगा। खाद्य सचल प्रयोगशाला के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह, श्री राम बुझावन चौहान, श्री अमरनाथ एवं प्रेमचंद मौके पर उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment