.

.
.

आजमगढ़: प्रतीक्षालय निर्माण के लिए काटा  पेड़, एफआईआर व 10 हजार जुर्माना


शहर के राजघाट पर प्रतीक्षालय निर्माण कराने के दौरान 10 साल पुराना पेड़ काटा गया था

आजमगढ़: शहर के राजघाट (शमशान घाट) पर प्रतीक्षालय निर्माण कराने के लिए बरगद का पेड़ काटने को वन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। बरगद का पेड़ काटने पर भारत रक्षा दल ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस संग मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। नगर पालिका परिषद की तरफ से राजघाट पर प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए वहां लगभग 10 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ काट दिया गया। इसकी शिकायत भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू समेत अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री पोर्टल समेत जिला प्रशासन से की थी। वन विभाग ने मंगलवार को कटे पेड़ को जब्त करते हुए कटवाने वाले ठेकेदार पर मुकदमा कायम कर लिया। डीएफओ जीडी मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका परिषद के ईओ से वार्ता की गई है। पेड़ काटने के मामले में ठीकेदार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment