मंदुरी स्थित नेशनल हाई-वे पर रविवार की रात 11 बजे बजे आमने सामने हुई टक्कर
आजमगढ़: मंदुरी स्थित नेशनल हाई-वे पर रविवार की रात 11 बजे ऑटो रिक्शा और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसमें सवार साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। गश्त पर निकली कप्तानगंज पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवा दिया। अंबेडकर नगर जिले के अलहादपुर थाना के मुस्हापुर गांव निवासी अवनीश कुमार ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार की जीविका चलाते थे। रविवार की शाम अपने गांव के मित्र रामप्रसाद के साथ टांडा से रिजर्व सवारी लेकर आजमगढ़ के मुकेरीगंज आए थे। रात लगभग 11 बजे सवारी छोड़कर दोनों घर लौट रहे थे कि मंदुरी स्थित नेशनल हाई-वे पर अतरौलिया की तरफ से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। कार चालक भी घायल हो गया। कप्तानगंज पुलिस ने तीनों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डाक्टर ने अवनीश को मृत घोषित कर दिया। कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया, जबकि आटो चालक के मित्र रामप्रसाद की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालांकि कार चालक को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई।
Blogger Comment
Facebook Comment