मलेशिया में होने वाली 9वीं विश्व पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में भाग लेंगे
आज़मगढ़ : जिले के निवासी अंतरराष्ट्रीय पेंचक सिलाट(मार्शल आर्ट्स) खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का पुनः भारतीय पेंचक सिलाट टीम में चयन हुआ है जो कि 26 जुलाई से 31 जुलाई को मेलाका, मलेशिया में आयोजित होने वाली 9वीं विश्व पेंचक सिलाट चैंपियनशिप-2022 में प्रतिभाग करेंगे। पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन ने पत्र भेजकर उन्हें अवगत कराया है की 2021 में राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में सूरज ने 85- 90 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक व राष्ट्रीय फेडरेशन कप 2021 में स्वर्ण पदक तथा इस वर्ष राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक व फेडरेशन कप में रजत पदक जीता था दोनों ही वर्ष के उपलब्धियों पर मेरिट के आधार पर सूरज का चयन इस वर्ष जुलाई में आयोजित होने वाली 19वीं विश्व पेंचक सिलाट चैंपियनशिप, मेलाका मलेशिया के लिए किया गया है। चैंपियनशिप से पूर्व भारतीय टीम के कैम्प में प्रशिक्षण के लिए 3 जुलाई को श्रीनगर, कश्मीर रवाना होंगे तत्पश्चात वहीं से विश्व चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए 24 जुलाई को मलेशिया रवाना होंगे । इस उपलब्धि पर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा की गुरुजी श्री मोहम्मद इकबाल,डायरेक्टर जनरल इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन व गुरुजी श्री जसपाल सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की प्रेरणा व मार्गदर्शन से तथा माता पिताजी के आशीर्वाद से पुनः मुझे भारतीय टीम से खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है, इस विश्व चैम्पियनशिप में पूरे विश्व भर से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, इस बार और मेहनत करूंगा की देश के लिए पदक जीतकर लाऊ व देश-प्रदेश सहित अपने आजमगढ़ का नाम रोशन करूं। आजमगढ़ के खिलाड़ियों में अपार ऊर्जा है इन्हे प्रोत्साहित करने की आवश्कता है। सूरज के चयन होने पर भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री व पेंचक सिलाट खेल संघ आजमगढ़ के अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, परितोष राय,नितिन गौड़, संदीप सिंह सोनू, विद्याधर श्रीवास्तव, राजीव प्रताप सिंह गप्पू,प्रशिक्षक ज्ञानेंद्र चौहान, गणेश कुमार गोंड,दिनेश चौहान, शिवम तिवारी, शुभम तिवारी, विनय प्रजापति, संदीप भारद्वाज, अभिषेक यादव, गुलशन राजभर ने बधाई दिया व पदक जीतकर आने के लिए शुभकामनाएं दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment