2019 में इतना नचाया की इस बार हिम्मत नही हुई,अब भाई को फंसा दिया - दिनेश लाल यादव
आजमगढ़: जिले की सदर लोकसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का सपा पर पलटवार जारी है। सपा पर हमला करते हुए निरहुआ ने कहा कि हम जैसे हजारों कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन कर सपा को घर-घर तक पहुंचाया। मगर, यह लोग कलाकारों की इज्जत नहीं करते। कलाकारों को सिर्फ नाचने वाला ही समझते हैं। यही कारण है कि सपा के साथ कोई रहना नहीं चाहता है। भाजपा कलाकारों को सरस्वती पुत्र मानती है और कलाकारों को सम्मान देने का काम करती है। मीडिया से बातचीत करते हुए भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरी सपा पार्टी को नचाया था। अब तो इस उपचुनाव में यह लोग नाचने लायक भी नहीं बचे हैं। पिछले चुनाव में ही इतना नचा दिया कि इनकी हिम्मत भी नहीं हुई। यदि अखिलेश यादव की हिम्मत होती, तो अपनी पत्नी को भेज देते। उन्हें पता है कि निरहुआ ऐसा नाचता है कि पसीना छुड़ा देता है और इस 46 डिग्री में हालत खराब हो जाएगी। न खुद आए न पत्नी को भेजा, अपने छोटे भाई को भेजा वह भी फंस गया। अबू आजमी, अखिलेश यादव और सपा के लिए कलाकार सिर्फ नाचने वाला है। कोई कलाकार न सम्मान पाता है, न उनके साथ रहना चाहता है।
Blogger Comment
Facebook Comment