बयासी मोड़ स्थित प्राइमरी स्कूल के सामने बुधवार की रात हुआ हादसा
आजमगढ़: बयासी मोड़ स्थित प्राइमरी स्कूल के सामने बुधवार की रात दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। बुंदा (जहानागंज) निवासी विशाल यादव मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। 20 दिन पहले घर लौटे तो बुधवार की शाम सात बजे अपने चचेरे भाई जितेंद्र के साथ बाइक से आजमगढ़ कपड़े की खरीदारी करने के लिए आ रहे थे। बयासी मोड़ स्थित प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर एके शाह ने विशाल को मृत घोषित कर दिया व जितेंद्र की हालत गंभीर बताई। हादसे में दूसरे बाइक सवार को मामूली चोटें आई, लेकिन वह फरार हो गया। विशाल दो भाइयों में बडे़ थे।
Blogger Comment
Facebook Comment