केन्द्रीय अर्द्ध सुरक्षा बलों के साथ नगर क्षेत्र में रूट मार्च किया
आजमगढ़ 14 जून-- 69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन-2022 के निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य ने केन्द्रीय अर्द्ध सुरक्षा बलों के साथ नगर क्षेत्र में रूट मार्च किया। जिलाधिकारी ने बताया कि उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा कि उप निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए हर बूथ पर हमारे सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। उन्होने बताया कि निर्वाचन में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के सभी सम्भ्रान्त एवं प्रबुद्ध लोगों से वार्ता की जा चुकी है, उप निर्वाचन में किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नही होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment