130 का चालान, 01 सीज व 09 वाहनों पर MV Act की कार्रवाई
शिथिल रहने पर रानी की सराय व गंभीरपुर थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण तलब
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन पर जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ढाबों के किनारे खड़े ट्रकों, भारी वाहनों से दुर्घटना होने की प्रबल संभावना रहती है। जिसके सम्बन्ध में ढ़ाबा मालिकों को नोटिस जारी किया गया। ढाबे के किनारे खड़े वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हेतु निर्देश जारी किए गए थे। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थानाक्षेत्र के 113 ढाबों को चेक कर 104 ढाबा संचालकों को नोटिस जारी किया गया, ढा़बे के किनारे के खड़े 130 वाहनों का E चालान, 1 वाहन को सीज किया गया तथा 09 के विरुद्ध MV Act की कार्यवाही की गई। उपरोक्त अभियान में थाना प्रभारी रानी की सराय व थाना प्रभारी गम्भीरपुर द्वारा अपेक्षित कार्यवाही न किए जाने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए।
Blogger Comment
Facebook Comment