विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
आजमगढ़: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल आजमगढ़ के तत्वावधान में गुरूवार को देश मेें सम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा गया। इसमें कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में सम्प्रदायिक ताकतों का आतंक बढ़ गया है। वह हिन्दुओं पर योजनाबद्व तरीके से आये दिन हमला कर रहे है। पिछले दिनो कानपुर व इलाहाबाद में घटनाएं दु:खद है। ऐसी ताकतो के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर आशीष गुप्ता, गौरव रघुवंशी, अशोक कुमार अग्रवाल,विवेक कुमार शर्मा,कृष्णा जायसवाल,विपिन सिंह,प्रभुनाथ सिंह, अमित प्रजापति आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment