03 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया
आजमगढ़ 04 जून-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया कि 69-आजमगढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत आज नामांकन के छठवें दिन अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से महेन्द्र चौहान ने 01 सेट, भारतीय जनता पार्टी से दिनेश लाल ने 03 सेट, समाजवादी पार्टी से रमाकान्त यादव ने 04 सेट, आईएनसी से श्यामदेव ने 01 सेट, भारतीय जननायक पार्टी से योगेन्द्र यादव ने 02 सेट, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से रमेश कुमार राजभर ने 02 सेट इस प्रकार कुल 03 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा। इसी के साथ ही जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से जयनाथ उर्फ जयनाथ चौहान ,निर्दलीय से वीरेन्द्र कुमार, प्रगतिशील समाज पार्टी से धीरज ने 03 सेट में, इस प्रकार कुल 03 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
Blogger Comment
Facebook Comment