आजमगढ़ : निजामाबाद के रेवरा परवेजपुर गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा साथी बाल-बाल बच गया। ग्राम खंडवारी (सरायमीर) निवासी जगदीश के साथ गांव के ही राधेश्याम बाइक से कुशमहरा गांव स्थित रिश्तेदारी जा रहे थे। रेवरा परवेजपुर गांव के समीप पहुंचे थे कि आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। बाइक चालक जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राधेश्याम बाल-बाल बच गए। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment