ठेकमा ब्लाक के ग्राम सराय मोहन के पास आधी रात में हुआ हादसा
आजमगढ़: ठेकमा ब्लाक के ग्राम सराय मोहन के पास रविवार की आधी रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। संजीत सरोज निवासी अमिहित, थाना केराकत, जौनपुर रविवार की सुबह अपने बुआ के घर छांऊ ( गंभीरपुर) आए हुए थे। देर रात वह घर के लिए बाइक से निकल गए। ठेकमा ब्लाक के पास चारपहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लहूलुहान होकर सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उनके मोबाइल से स्वजन को सूचना दी गई। मृतक के पिता सुरेंद्र ने कहा कि वह अपने बुआ के घर गए थे। ठेकमा चौकी प्रभारी भगत सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment