सपा प्रत्याशी ने जनसम्पर्क कर पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया
आजमगढ़: आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दिया है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने विधानसभा सदर के छतवारा, इटौरा, करनपुर, शुम्भी, टाड़ी, चक्रपानपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर सपा की उपलब्धियों को गिनाया। क्षेत्रभ्रमण के दौरान धर्मेन्द्र यादव जहां भी पहुंचे लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सदर लोकसभा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहाकि आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी का नाता दिल और धड़कन का है। आजमगढ़ के हर विकास की ईंट को सपा सरकार ने रखी है। जनता बखूबी समझती है कि भाजपा केवल धर्मजाति के नाम पर लोगों को बरगलाती है और चुनाव में जीत जाने के बाद महंगाई, बेरोजगारी का बोझ आमजनता पर लादती चली जाती है। नेता जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आजमगढ़ से प्रेम किसी से नहीं छिपा है। उन्हीं लोगों ने मुझे आजमगढ़ की सेवा करने के लिए यहां प्रत्याशी के रूप में भेजा है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 23 जून को समाजवाद विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकेंगे और इन्हें इनकी असली जगह भेजने का काम करेंगे।क्षेत्र में हुए जनसम्पर्क में धर्मेन्द्र यादव के साथ पूर्व मंत्री विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, कमला प्रसाद यादव पूर्व एमएलसी, नागेन्द्र राजभर, संतोष गौतम, किशोर कुमार यादव,ईश्वर चंद यादव आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment