देवगांव क्षेत्र के नन्दापुर गांव में 26 मई को मिला था शव
आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों गुंजन की हत्या उसके पति ने ही अपने दोस्त की मदद से की थी। गुंजन का अपने पहले पति से फोन पर बातचीत करना ही की हत्या का मुख्य वजह बना। पुलिस की माने तो गुंजन का दूसरा पति इसी बात को लेकर गुंजन से नाराज चल रहा था। देवगांव कोतवाली पुलिस ने गुंजन की हत्या की घटना का पर्दाफाश कर हत्यारोपी पति व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर गांव निवासी मनोज जायसवाल (चौकीदार) पुत्र रामचन्दर जायसवाल ने बीते 26 मई को थाने में सूचना दी की शिवमूरत लखपति चौहान के अहाते में करीब 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है। पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त के लिए पम्पलेट जगह- जगह लगवाया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार कराया। इस सम्बन्ध में केशरी देवी पत्नी स्व. रामशेष बनवासी कुढ़िहर थाना बरदह निवासी अपने पुत्र मगंलराज व रिश्तेदार सरायन पुत्र राजेन्द्र निवासी औड़िहार थाना सैदपुर गाजीपुर के साथ देवगांव कोतवाली पर आकर मृतका की फोटो और कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त अपनी पुत्री गुंजन कै रूप में की। इस सम्बन्ध में मृतका की मां केशरी देवी की तहरीर पर 4 जून को मृतका के पति जितू बनवासी पुत्र छोटेलाल व चन्दन पुत्र नखड़ू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस का कहना है कि मृत गुंजन उर्फ गुंजा की दूसरी शादी जौनपुर जिले के थाना गद्दी अंतर्गत बुझवा ग्राम निवासी जीतू बनवासी पुत्र छोटेलाल के साथ हुई थी। शादी के बाद भी गुंजन का अपने पहले पति से फोन पर बातचीत होती रही। इस बात की जानकारी होने पर जीतू अपनी पत्नी गुंजन पर संदेह जताते हुए उसका काम तमाम कर देने की योजना बनाया। इस साजिश में अपने मित्र चंदन पुत्र नखड़ू निवासी ग्राम ठकठउवां कोतवाली क्षेत्र देवगांव को भी शामिल कर लिया। योजना के अनुसार दोनों ने गुंजन की हत्या कर शव को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में सुनसान पड़े अहाते में छिपा दिया था। शनिवार की सुबह जरिए मुखबिर मिली सूचना पर पुलिस ने कहीं भागने की फिराक में रहे जितू बनवासी पुत्र छोटे लाल व चन्दन पुत्र नखडू को क्षेत्र के डोमनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment