वर्षा ऋतु को देखते हुए प्लिंथ स्तर के सभी कामों को 30 जून तक पूर्ण कराएं -प्रो० प्रदीप कुमार शर्मा
आजमगढ़: महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के प्रथम फेज़ के अंतर्गत निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में छठवीं समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव वीरेंद्र प्रसाद कौशल, वित्त अधिकारी विजय कुमार सिंह तथा लोक निर्माण विभाग आजमगढ़, खंड 5 के अधिशासी अभियंता विजय सिंह एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल पर एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें कुलपति द्वारा भौतिक एवं वित्तीय कार्यों की समीक्षा की गई और वर्षा ऋतु को देखते हुए प्लिंथ स्तर के सभी कामों को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए । उन्होंने संपूर्ण परिसर का भ्रमण कर कार्य की गति एवं गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए कार्य को शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयावधि में संपन्न कराने के निर्देश दिए । कुलपति ने पीडब्ल्यूडी एवं निर्माण एजेंसी को यह निर्देश भी दिया कि आगामी सत्र की कार्यवाही विश्वविद्यालय से परिसर से संचालित करने हेतु विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं दो शैक्षणिक भवनों के साथ ही चारदीवारी का कार्य प्राथमिकता के आधार पर संपन्न कराया जाए। उन्होंने अब तक किए गए कार्य पर संतोष जताया।
Blogger Comment
Facebook Comment