.

.
.

आजमगढ़: कार एक्सीडेंट में महिला की मौत, छह घायल


बाइक सवार को बचाने में खाई में जा गिरी कार

आजमगढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जबरदस्त हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र समेत छह घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया है। देवगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच विधिक कार्रवाई में जुट गई थी।देवगांव क्षेत्र के गडौली गांव निवासी बच्ची देवी पड़ोस के ही महेंद्र लाल की कार से सोमवार रात खरीदारी करके घर लौट रहीं थीं। कार महेंद्र चला रहे थे, जबकि उनके पुत्र कृष्णा, गांव की सीतापती देवी, आचल, सोनम बैठी थीं। बुढऊ बाबा बाजार से गुजरने के दौरान एक बाइक सवार के अचानक कार के सामने आ जाने से महेंद्र का स्टेयरिंग से नियंत्रण छूटा तो कार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जा पलटी। चीख-पुकार मची तो बाजारवासियों के साथ-साथ देवगांव पुलिस भी आ गई। मशक्कत के बाद घायलों को लालगंज के टीकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां बच्ची देवी को मृत घोषित कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment