आजमगढ़ : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर तीन ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में माफिया मुख्तार अंसारी की शुक्रवार को वर्चुअल पेशी हुई। बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंग के जरिए माफिया ने एक मिनट की हाजिरी लगाई। अदालत ने चार्ज पर पुनः सुनवाई के लिए 13 जून की तारीख मुकर्रर की है। तरवां क्षेत्र के ऐरा कला गांव में छह फरवरी 2014 की रात सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं थीं। इसमें एक मजदूर रामइकबाल की मौत हो गई थी, जबकि पांचू राम घायल हो गया था। घटना के संबंध में मऊ जिले के सरायलखंसी थाने के अहिलाद गांव निवासी राजेश सिंह ने तहरीर देकर तरवां थाने में केस दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने घटना के लिए पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को साजिश रचने का मुख्य आरोपी बनाया। बताया गया कि घटना को उसके शूटरों ने अंजाम दिया था।
Blogger Comment
Facebook Comment