आजमगढ़: उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने जमीन की पैमाइश के नाम पर घूस मांगने का आडियो वायरल होने को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल अरुण कुमार गुप्ता तथा कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए लेखपाल अबू हरेरा को बुधवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तहसील के बेरमा मंडल के लेखपाल अरुण कुमार गुप्ता का दो दिन पूर्व आडियो वायरल हुआ था, जिसमें शाहपुर नेवादा के एक व्यक्ति से पैमाइश के नाम पर पांच से सात हजार रुपये घूस मांग रहे थे। आडियो की चर्चा आम हो गई थी। बात एसडीएम तक पहुंची, तो उन्होंने लेखपाल अरुण कुमार गुप्ता के साथ ही लगातार कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में पूनापार बड़ागांव सर्किल के लेखपाल अबू हरेरा को भी निलंबित कर दिया। एसडीएम ने बताया कि कार्यों के प्रति किसी को भी लापरवाही बरतने की छूट नहीं है।
Blogger Comment
Facebook Comment