पवई थाना क्षेत्र के बसही के पास हुई दुर्घटना,शादी समारोह से लौट रहे थे बाइक सवार
आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र के बसही गांव के पास रविवार की रात 10 बजे स्कार्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पवई पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई। बड़हरया (निजामाबाद) के सुनील बहन के घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को स्वजन के साथ पहुंचे थे। बरात अहरौला क्षेत्र के सकतपुर से आई थी। रात में किसी काम से सुनील इमली महुआ (पवई) निवासी संजय एवं दीपक उर्फ दीपू के साथ बाइक से अंबारी जा रहे थे। जैसे ही तीनों फूलपुर रजवाहा पर बनी सड़क पर पहुंचे कि अंबारी की तरफ से आ रही स्कार्पियो की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही सुनील की मौत हो गई, जबकि दीपक उर्फ दीपू ने शाहगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संजय का इलाज चल रहा था। उधर लोगों ने एंबुलेंस व पवई पुलिस के साथ ही डायल 112 पर फोन किया, लेकिन देर तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा। अंबारी चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। काफी देर बाद पवई पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक स्थानीय लोगों ने घायलों को शाहगंज के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। घटना के बाद चालक स्कार्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक दो भाइयों में बड़े थे। उनका एक पुत्र सूर्यांश है।
Blogger Comment
Facebook Comment