आजमगढ़: गदनपुर गांव के समीप शनिवार को दिन के सवा ग्यारह बजे मिट्टी लदे डंपर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर समेत चालक फरार हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।महराजगंज निवासी राजदेव की बेटी गिरजा की शादी अंबेडकर नगर जिले के फत्तेपुर (जहांगीरगंज) में हुई है। दो दिन पहले बेटी ने फोन कर बताया कि कई दिनों से तबीयत खराब चल रही है, बहुत दिन हो गए भेंट भी नहीं हुई। आज जाते तो भेंट भी हो जाती। राजदेव ने शनिवार को जाने की योजना बनाई और सुबह अपने बेटे रघुवीर के साथ मोटरसाइकिल से बेटी से मुलाकात करने के लिए निकल गए। अभी बाइक गदनपुर के पास पहुंची थी कि पीछे से मिट्टी लदे डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को अतरौलिया के सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने दोनों को रेफर कर दिया। उसके बाद पिता-पुत्र को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा था कि रास्ते में ही राजदेव की मौत हो गई, जबकि रघुवीर को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। राजदेव राजमिस्त्री का काम करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। महराजगंज से घर वाले और फत्तेपुर से बेटी के परिवार के लोग जिला चिकित्सालय पहुंच गए थे।
Blogger Comment
Facebook Comment