देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव की घटना
पुलिस ने डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम भी बुलाया, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो सका
आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव में सोमवार की सुबह एक सफाईकर्मी अपने पुराने मकान में खून से लथपथ पाया गया। शरीर पर धारदार हथियार के जख्म हैं। स्वजन ने घर में घुसकर हमले की आशंका जताई है। करिया गोपालपुर के लालचंद लालगंज ब्लाक के मेहरो जगदीशपुर गांव में बतौर सफाई कर्मी नियुक्त हैं। उन्होंने नया घर बनवाया है, जिसमें स्वजन रहते हैं, जबकि वह बगल के पुराने कच्चे मकान में सोते हैं। रविवार की रात भोजन कर विश्राम करने पुराने घर में चले गए। रात में क्या हुआ, इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी। सुबह रोज के समय पर नहीं उठे, तो स्वजन पुराने मकान में उन्हें जगाने गए। वहां की स्थिति देख अवाक रह गए, क्योंकि गला कटा हुआ था और वह खून से लथपथ अचेतावस्था में पड़े थे। स्वजन ने तत्काल इसकी सूचना देवगांव पुलिस को देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल देवगांव शशिमौलि पांडेय, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी मयफोर्स पहुंचकर जांच में जुट गए। स्वान दल और फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
Blogger Comment
Facebook Comment