.

.
.

आजमगढ़: अखिलेश यादव ने संसद में जिले का कोई मुद्दा नहीं उठाया - मनोज तिवारी


वोट आजमगढ़ से लेंगे और कार्य सैफई में करेंगे- कृपा शंकर सिंह

भाजपा नेताओं ने निरहुआ को संसद में भेजने की अपील किया

आजमगढ़: दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने बड़े अरमानों से अखिलेश यादव को अपना सांसद चुना था। लेकिन अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की समस्याओं से जुड़ा एक भी प्रश्न संसद में नहीं उठाया। हम भी सांसद हैं हमने अपने क्षेत्र की समस्याओं को जानकर उनको हल कराने का कार्य किया। केवल एक सांसद होते हुए भी 14 हजार करोड़ रुपए मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में खर्च कराया है। समाजवादी पार्टी के लोग आजमगढ़ से केवल वोट लेने का कार्य करते हैं। लेकिन आजमगढ़ के विकास के लिए आजमगढ़ की जरूरत को पूरा करने के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं अब आजमगढ़ का अरमान समाजवादी पार्टी के साथ टूट गया है। भोजपुरी माटी के लाल दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को आजमगढ़ की जनता इस उपचुनाव में अवसर दें। जो काम आज तक नहीं हुआ आजमगढ़ की जनता के लिए वह काम दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ दो वर्षों में ही कर के दिखाएंगे।मनोज तिवारी ने उक्त बातें गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा।
उन्होंने कहा कि जो लोग दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को नचनिया कहकर अपमान कर रहे हैं वह भारतीय संस्कृति और सभ्यता का अपमान कर रहे हैं भगवान शंकर और भगवान श्रीकृष्ण जिन्होंने अपनी बांसुरी की धुन पर समस्त संसार को नचाया था यह उनका अपमान कर रहे हैं। पूर्व गृह मंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजमगढ़ की बात नहीं कर रहे हैं वह अपराधियों पर हो रही कार्यवाही को गलत बता रहे हैं। वोट आजमगढ़ से लेंगे और कार्य सैफई में करेंगे। इन राजनैतिक लूटेरों को सबक सिखाने का कार्य आजमगढ़ की जनता करेगी। आजमगढ़ के लोग एक परिवार और एक पार्टी से आजमगढ़ को मुक्ति दिलाकर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को लोकसभा उपचुनाव में जिताकर संसद में भेजना का कार्य करने जा रहे हैं। इस अवसर पर राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विजय लक्ष्मी गौतम ,गायक व अभिनेता रितेश पाण्डेय भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment